आपकी ये पांच गलतियां आपको उम्र से पहले ही हमेशा के बना सकती है बहरा, देखें कौन सी हैं वो गलतियां

466

आँख, नाक, और कान इंसानी शारीर के ऐसे भाग हैं जिसमे यदि कोई भी खारबी या तकलीफ हो तो आपकी पूरी जिंदगी बेकार हो सकती है. आमतौर लोग अपने आँख कान या नाक से जुड़ी समस्याओं को ज्यादा सीरियसली नहीं लेते हैं लेकिन यदि इन सभी अंगों से जुड़ी समस्याओं को यूँ ही इन्ग्नोर किया जाता रहे तो आगे चलकर आपको बहुत ही मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको आपके द्वारा किये जाने वाली कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बार बार दोहराने की वजह से आप जिन्दगी भर के लिए अपने कान खो सकते हैं यानि की बहरे हो सकते हैं. तो आईये आपको बताते हैं की आखिर कौन सी हैं वो गलतियाँ.

आपको बता दें की कान इंसानी शारीर का सबसे ज्यादा सेंसिटिव पार्ट होता है और यदि इसमें आने वाले दिक्कतों को अनदेखा किया जाए तो ये आगे चलकर आपके सुनने की शक्ति भी आपसे छीन सकता है. जी हाँ आपको बता दें की यदि आप अपने कान से जुडी कुछ समस्याओं को वक़्त रहते नहीं निपटा लेते तो ये आपके सुनने की शक्ति को भंग कर सकता है और आपको जिन्दगी भर के लिए बहरा भी बना सकता है. बता दें की आम तौर पर लोग कानों में दर्द की समस्या होने पर खुद ही उसका उपचार करने लगते हैं. कुछ लोग जहाँ कान के दर्द को यूँ इग्नोर कर देते हैं वहीँ कुछ लोग खुद ही अपनी मर्जी से कोई ना कोई बाजार से एअर ड्राप लेकर उससे निजात पा लेते हैं लेकिन कोई भी ये जानने की कोशिश नहीं करता है की आखिर कान में दर्द होने की वजह क्या है. आपको बता दें की कानों में दर्द होने के पीछे बहुत से कारन हो सकते हैं जैसे की कान में किसी कारणवश चोट लगने की वजह से, कान के परदे पर कोई फुंसी या घाव होना भी कान में दर्द होने का कारन बन सकता है. इसके आलवा आपको बता दें की कई बार किसी किसी को कहीं पहाड़ी इलाके पर जाने से या फिर फ्लाइट से एक जगह से दुसरे जगह जाने पर भी कान में दर्द की समस्या उत्पन्न होती है.

बता दें की अगर आपको कान में हल्का दर्द महसूस हो या फिर कान में किसी प्रकार का भाड़ीपण या फिर आवाज कम सुनाई देना या फिर कान से किसी प्रकार का लिक्विड का बाहर निकलना आदि भी कान में होने वाली समस्या का विशेष लक्षण है. आपको बता दें की कान में आमतौर पर किसी पहाड़ी इलाके या फिर हवाई यात्रा के दौरान होने वाले दर्द से निजात पाने के लिए यदि आप अपने मुहं में एक च्युइंगम रख लें तो इस समस्या से जल्द ही निजात पाया जा सकता है. इसके आलवा कान में होने वाले गंभीर दर्द की समस्या से निजात पाने के लिए गुनगुने पानी से गरारा करें और इसके साथ ही साथ अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर संपर्क करें यदि एक दिन के अंदर दर्द से राहत ना मिले तो. कई बार कान में कुछ चले जाने की वजह से भी कान में दर्द की समस्या उत्पन्न हो जाती है जो की आगे चलाकर बेहद कष्टकारी साबित हो सकता है. इसलिए वक़्त रहते ही अपने कान में होने वाले दर्द से छुटकारा पा लें वर्ना आगे चलाकर ये आपके लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है.