अगर आप भी चबा चबा कर खाते है बादाम तो अब से हो जाएँ सावधान

3108

यूँ तो आपने अक्सर सुना और पढ़ा होगा कि बादाम खाना हमारी सेहत के लिए बेहद लाभदायक होता है, क्यूकि बादाम खाने से न केवल इंसान के शरीर को ताकत मिलती है, बल्कि उसकी याददाश्त भी तेज होती है. मगर आज हम आपको बादाम के बारे में कुछ ऐसी जानकारी देने वाले है, जिसके बारे में जान कर आप भी हैरान रह जायेंगे. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बादाम खाने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन बादाम खाने से पहले अगर आप एक बार इस खबर को पढ़ लेंगे, तो यक़ीनन आप कई बीमारियों से बच सकते है.

बरहलाल अगर हम आपसे कहे कि बादाम में कीड़े भी हो सकते है, तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी. जी हां ये सुनने में अजीब जरूर लगता है, लेकिन ये सच है. हालांकि ये जरुरी नहीं कि सभी बादामों के पैकेट कीड़ो से भरे हुए हो. मगर हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर बादामों को सुरक्षित करके न रखा जाएँ तो उनमे कीड़े आसानी से पनप सकते है. जी हां अगर आप बादामों को किसी ऐसी जगह पर रखते है, जो साफ सुथरी न हो और इनमे कीड़े पनपना लाजिमी है. इसके इलावा उन बादामों में भी कीड़े पाए जाते है जो बाजार में खुले ही मिलते है.

अब इसमें तो कोई शक नहीं कि बादाम एक ऐसी चीज है, जिसे बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई खाना पसंद करता है. वही कुछ लोगो को फुरसत के पलो में भी बादाम चबाते रहने की आदत होती है. हालांकि जरूरत से ज्यादा बादाम खाना सेहत के लिए हानिकारक होता है. बता दे कि अगर आप बादामों के अंदर मौजूद कीड़ो को चेक करना चाहते है, तो आपको बादामों को ठीक से देखना और जांचना परखना होगा. जी हां बादाम के अंदर कीड़ो की जाँच करना वास्तव में काफी मुश्किल काम है. मगर यदि बादामों का सेवन करते करते कोई कीड़ा आपके शरीर के अंदर चला जाए तो आपके लिए और भी ज्यादा मुश्किल बढ़ सकती है.

इसलिए बादाम खाने से पहले यह जरुरी है कि आप उन्हें अच्छी तरह से चेक कर ले, ताकि आपको बाद में पछताना न पड़े. गौरतलब है कि जिन बादामों में छेद होता है या जो बादाम साइज में जरूरत से ज्यादा छोटे होते है, उनमे अक्सर कीड़ो के होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. जी हां बता दे कि अगर बादामों का साइज हल्का हो तो इसका मतलब ये है कि कीड़ो ने बादामों को अंदर से खोखला कर दिया है. इसके साथ ही अगर बादामों में छेद हो तो इसका मतलब ये है कि वह छेद कीड़ो द्वारा ही किए गए है.

यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो आप बादामों को बारीकी से देख कर उनकी पहचान कर सकते है. वैसे भी वो कहते है न कि दुर्घटना होने से अच्छा है कि पहले से ही सावधानी बरती जाएँ. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन कीड़ो में बहुत से कीटाणु होते है. जो यदि एक बार आपके शरीर के अंदर चले गए तो यह आपके शरीर को अंदर से खोखला कर सकते है और इससे आपका शरीर कई बीमारियों का शिकार हो सकता है. यहाँ तक कि अगर यह कीड़ा जिन्दा हो तो बड़ी सी मक्खी जैसा भी बन सकता है.

इसलिए हम तो यही कहेंगे कि बादाम खाने से पहले थोड़ी सी सावधानी जरूर बरते.