अपाहिज बीवी को पीठ पर लादकर दुनियां घुमा रहा ये शख्स, इनकी कहानी सुनकर मिलेगी जीवन की ये अहम सिख

766

जब हम किसी लड़की से शादी करते हैं तो उसके साथ मरते दम तक रिश्ता निभाने की कसम खाते हैं. एक पति का फर्ज होता हैं कि वो अपनी पत्नी के साथ जीवन के हर मोड़, सुख, दुःख और तकलीफ में कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहे. कई मामलो में देखा जाता हैं कि जब बीवी के साथ कोई दुर्घटना हो जाती हैं या उसे कोई गंभीर बिमारी हो जाती हैं तो कुछ पति उसे बोझ समझने लगते हैं. कई तो उसे छोड़ भी देते हैं. लेकिन चीन में रहने वाले एक शख्स ने अपनी अपाहिज बीवी के लिए जो किया हैं वो देख आपकी आँखें भर आएगी और साथ ही चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल भी आ जाएगी. इन चीनी कपल की कहानी सुन आपको जीवन की एक अहम सीख भी सिखने को मिलेगी. तो चलिए जरा इनकी कहानी अपर एक नज़र डालते हैं…

इनसे मिलिए. ये हैं Wang Xiaomin.

Wang 57 साल के हैं. उनकी वाइफ को करीब पांच साल पहले motor neuron disease (MND) नाम की एक बिमारी हो गई थी. इस बिमारी की वजह से उनके दिमाग की वो नस खराब हो गई जो बॉडी में रीड की हड्डी से जुड़े मसल्स को निर्देश देने का काम करती हैं. ऐसे में वो ठीक से चल नहीं पाती हैं. Wang ने अपनी बीवी को कई डॉक्टर्स को दिखाया लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ.

Wang कहते हैं कि “मैं जानता हूँ कि मेरी बीवी के ठीक होने के चांस बहुत ही कम हैं. लेकिन इस वजह से घर में निराश होकर बैठने से अच्छा मैंने सोचा कि मैं अपनी वाइफ को दुनियां की सैर करा देता हूँ. हमारे बच्चे नहीं हैं. ऐसे में हम इन पैसो का इस्तेमाल दुनियां घुमने में करना चाहते हैं. मैं चाहता हूँ कि मेरी बीवी अपनी इस हालत की वजह से कभी ये पछतावा ना करे कि उसके चल ना सकने की वजह से वो दुनियां देख नहीं पाई. मैं उसके पैर बना हूँ और चाहता हूँ कि वो मेरे साथ पूरी दुनियां की सैर करे और खुश रहे.”

फिलहाल तो Wang अपनी बीवी को चीन के फेमस टूरिस्ट प्लेस में घुमा रहे हैं. लेकिन उनकी आगे की प्लानिंग दुनियां में दूसरी जगहों को देखने की भी हैं. Wang और उनकी वाइफ की स्टोरी हाल ही में इन्टरनेट पर तब वायरल हुई जब एक जगह घूमते हुए एक फोटोग्रफेर ने उनकी कुछ तस्वीरे खीच सोशल मीडिया पर डाल दी.

इस तस्वीर में हम साफ़ देख सकते हैं कि Wang अपनी अपाहिज बीवी को पीठ पर लादे हुए हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि ऐसा करते समय उनके चेहरे पर कोई भी शिकन नहीं हैं बल्कि एक मुस्कान हैं. अब इसे आप सच्चा प्यार नहीं कहेंगे तो किसे कहेंगे?

Wang और उनकी वाइफ की ये स्टोरी हमें भी लाइफ में एक बहुत बड़ी सीख देती हैं. जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आ जाए. हमें हमेशा पॉजिटिव ही सोचना चाहिए. हार मानकर हाथ पर हाथ धरे बैठने से कुछ नहीं होता हैं. जो व्यक्ति अपनी मुश्किल परिस्थितियों में भी खुश रहना सिख लेता हैं वही असली लाइफ जीता हैं.