जानिए बहन की राखी हाथ में कितने दिनों तक बांधे रखना चाहिए? इसके पहले उतार दी तो होगा अपशगुन

6292

आज 26 अगस्त को पुरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर हर बहन ने अपने भाई की कलाई पर राखी बाँधी हैं. बदले में भाई ने भी बहन को गिफ्ट दिया और हमेशा उसकी रक्षा करने का वचन दिया. राखी का ये त्यौहार दोनों भाई बहन के रिश्ते को मजबूत करता हैं. इस त्यौहार के बहाने भाई बहन एक दुसरे के करीब आ जाता हैं. कई भाई या बहन काम और पढ़ाई की वजह से दूर दूर रहते हैं. ऐसे में ये राखी का त्यौहार इन्हें पास खीच लाता हैं और इस बहाने ये फिर से कुछ पल साथ बिता लेते हैं.

जैसा कि आप सभी जानते हैं रक्षा बंधन के दिन राखी का सबसे अधिक महत्त्व होता हैं. ये छोटा सा धागा भाई की कलाई पर बांधकर बहन ये कामना करती हैं कि भाई हमेशा सही सलामत रहे और उन दोनों का रिश्ता ऐसे ही मधुर बना रहे हैं. ये रक्षाबंधन की राखी भाई की तरक्की और उन्नति का भी प्रतिक होती हैं. जब बहन राखी बांधती हैं तो भाई उसे ख़ुशी ख़ुशी बंधवा लेता हैं. लेकिन राखी के अगले दिन से ही को लोगो के मन में ये सवाल उठने लगता हैं कि हमें ये राखी आखिर कितने दिनों बाद हाथ से निकाल देनी चाहिए. आज आपके इसी सवाल का जवाब देने जा रहे है.

कई लोग रक्षा बंधन के कुछ दिनों बाद हाथो से राखी निकाल देते हैं. लेकिन एक गलत दिन निकाली गई ये राखी आपके लिए कभी कभी बड़ा अपशगुन भी बन सकती हैं. आप राखी रक्षा बंधन पर बांधे या जन्माष्टमी पर. लेकिन जिस दिन भी आपकी कलाई पर राखी बाँधी गई हैं उसके कम से कम 21 दिनों तक आपको ये राखी हाथ से नहीं निकालनी चाहिए. आप चाहे तो इस राखी को 21 दिनों से ज्यादा बांधे रख सकते हैं. इसमें कोई समस्यां नहीं हैं. लेकिन 21 दिनों के पहले राखी हाथ से नहीं उतारना चाहिए ये आपके लिए दुर्भाग्य लेकर आता हैं. इस दुर्भाग्य का असर भाई और बहन दोनों पर ही होता हैं.

हाथ से राखी उतारने के पीछे एक और बात प्रचलित हैं कि जब तक ये राखी आपके हाथ से अपने आप ही ना उतर जाए या टूट ना जाए तब तक इसे हाथ से नहीं उतारना चाहिए. आप चाहे तो इस नियम का भी पालन कर सकते हैं. लेकिन यदि राखी गलती से 21 दिनों के पहले ही छूट जाए तो उसे पुनः बाँध लेना चाहिए.

एक और बात का ध्यान रखे कि जब राखी हाथ से उतारे तो उसे कचरे के डब्बे में या सड़क पर ना फेंके. इसे सही तरीके से किसी तालाब, नदी या कुँए में ठंडा कर दे. आप चाहे तो इसे जमीन में गाड़ भी सकते हैं. बस इसे ऐसे ही कहीं भी ना फेंके. ये भाई और बहन के लिए अपशगुन होता हैं.

इन सब चीजों के आलवा एक और बात का ध्यान रहे कि यदि 21 दिनों के बाद भी आप राखी बांधे हुए हैं और ये कहीं से टूट जाती हैं तो फिर टूटी हुई राखी को दुबारा ना पहने. इससे भाई बहन के रिश्तों में खटास आती हैं.