खुल गया काजोल का सबसे बड़ा राज, इस सर्जरी से बनी सांवली से गौरी

1733

काजोल बॉलीवुड की सबसे जानी मानी और अनुभवी एक्टरो में से एक हैं. वो पिछले 20 सालो से बॉलीवुड में एक्टिव रही हैं. 90 के दशक में वो टॉप की हिरोइन हुआ करती थी. काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था. उनकी माँ तनुजा बीते जमाने की जानी मानी एक्ट्रेस थी जबकि पिता शोमू मुखर्जी एक फिल्ममकर थे. यही वजह थी कि काजोल को एक्टिंग का गुण विरासत में ही मिल गया था. यदि आप ने काजोल की पहले की फ़िल्में देखी हो तो आप अच्छे से जानते हैं कि पहले वे बहुत ही सांवली हुआ करती थी. हालाँकि अपने परिवार का फिल्म बेकग्राउंड होने की वजह से काजोल ने अपने सांवले रंग की परवाह नहीं की और फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाने निकल पड़ी.

वैसे तो काजोल की बॉलीवुड में पहली फिल्म ‘बेखुदी’ थी लेकिन उन्हें असली पहचान साल 1993 में आई ‘बाज़ीगर’ फिल्म से मिली. इस फिल्म के बाद काजोल रातों रात स्टार बन गई. उन्हें एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर आने लगे. काजोल ने उस दौरान बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ काम किया. हालंकि उनकी जोड़ी सबसे अधिक शाहरुख़ खान के साथ पसंद की गई. यदि शाहरुख़ को बॉलीवुड का किंग कहा जाता था तो वहीँ काजोल को बॉलीवुड की क्वीन कहा जाने लगा. फिल्ममेकर्स भी काजोल की एक्टिंग और हुनर के आगे उनके सांवले रंग को नज़रअंदाज़ करने लगे. यहाँ तक कि दर्शकों से भी उन्हें खूब प्यार मिला.

हालाँकि वक़्त के साथ साथ काजोल अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट भी करने लगी. यदि आप काजोल की पुराने तस्वीरें देखेंगे तो पाएंगे कि शुरुआत में उनकी दोनों आइब्रो एक दुसरे जे जुड़ी हुई हुआ करती थी. उनका रंग भी काफी सांवला हुआ करता था. लेकिन आज के समय में वे काफी गौरी दिखाई देती हैं. खासकर कि जब ‘दिलवाले’ फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की थी तो दर्शक उनके साफ़ रंग को देख काफी चौक गए थे. ऐसे में कई लोगो के मन में ये सवाल उठ रहा था कि आखिर काजोल ने अपनी स्किन के साथ ऐसा क्या किया जो वो इतनी गौरी हो गई. तो चलिए अज हम आपके लिए इस राज से भी पर्दा उठा देते हैं.

दरअसल काजोल ने अपने चेहरे की सर्जरी करवाई हैं. इस सर्जरी का नाम हैं मेलानिन सर्जरी. इसमें एक लैंस के माध्यम से त्वचा का रंग निखारा जाता हैं. इसके लिए इसमें कुछ केमिकल पदार्थ भी मिलाए जाते हैं. ये मेलानिन सर्जरी का ही कमाल हैं कि काजोल सांवली से गौर हो गई.

वैसे इंडिया में हर कोई गौरे और सांवले रंग को लेकर भेदभाव जरूर करता हैं. ये हमारे समाज की सबसे बुरी बात हैं. कई अभिनेत्रियाँ अपने सांवले रंग की वजह से अपना करियर आगे नहीं बड़ा पाती हैं. हालाँकि काजोल के साथ ऐसा कुछ नहीं था वो सांवली होने पर भी एक सफल अभिनेत्री रही. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इस सर्जरी से अपना रंग निखारा हैं. ये बात साबित करती हैं कि हर व्यक्ति के मन में गौरा होने की इच्छा जरूर रहती हैं. लेकिन हमारा तो यही मानना हैं कि असली सुन्दरता आपके अन्दर होती हैं ना की बाहर. यह अंदरूनी सुन्दरता ही लाइफ में काम आती हैं.