दिन में ये महिला हैं एक साधारण कामवाली बाई, लेकिन रात होते ही करती हैं ऐसा काम कि आप यकीन नहीं करेंगे, देखे Video

2934

इस दुनियां में कोई भी ड्रीम ऐसा नहीं होता हैं जिसे पूरा करने की कोशिश आप अपने काम या नौकरी के साथ नहीं कर सकते हैं. जब इंसान के अन्दर कुछ कर दिखाने का जज्बा होता हैं तो वो चाहे कैसी भी परिस्थितियों में क्यों ना हो, अपने सपनों को उड़ान देने का कोई ना कोई हल खोज ही लेता हैं. इस बात का एक ताज़ा उदहारण मुंबई में देखने को मिला हैं. यहाँ एक 43 वर्षीय महिला रोज दिन में घरो में जाकर खाना बनाती हैं लेकिन जैसी ही रात होती हैं वो अपने सपनो को उड़ान देने में लग जाती हैं.

इनसे मिलिए. ये हैं दीपिका म्हात्रे.

दीपिका देखने में एक आम मुंबईवासी लगती हैं. ये रोजाना सुबह 4 बजे उठकर लोकल ट्रेन में चढ़ जाती हैं. यहाँ ये ट्रेन के अन्दर लोगो को ज्वेलरी बेचती हैं. इसके बाद ये सीधा 5 घरों में जाकर खाना पकाती हैं और बर्तन भी साफ़ करती हैं. दीपिका की लाइफ बहुत ही ज्यादा व्यस्त रहती हैं. वो रोजाना अपने नाला सोपारा स्थित घर से मलाद तक ट्रेवल करती हैं. उनके घर में कुल 5 सदस्य हैं. ऐसे में उन्हें घर भी संभालना पड़ता हैं.

लेकिन इन सब के बावजूद दीपिका ने अपनी लाइफ में थोड़ा ह्यूमर डाल अपने सपनो को पूरा करने का तरीका खोज निकाला हैं. दरअसल दीपिका दिन भर का काम निपटाने के बाद रात में एक स्टैंडअप कॉमेडियन (हास्य कलाकार) बन जाती हैं. वो आए दिन अपने कॉमेडी के शो करती हैं और लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाती हैं. दीपिका मजाक में कहती भी हैं कि “अक्सर ये कॉमेडियन लोग काम वाली बाई के बारे में बात कर जोक्स बनाया करते हैं लेकिन अब एक काम वाली खुद इनको जोक्स सुनाएगी.”

जब दीपिका से पूछा गया कि एक कामवाली बाई को स्टैंडअप कॉमेडी करने का ख्याल कैसे आया तो वो बोली “इसकी शुरुआत तब हुई जब मेरी मालकिन संगीता दास मैडम ने सोसाइटी में बाई लोगो के लिए एक टेलेंट शो रखा था. हालाँकि कोई बाई लोगो के लिए ऐसा करता नहीं हैं लेकिन मेरी मैडम थोड़ी सोशल वर्कर टाइप हैं इसलिए वो ऐसा करती रहती हैं. इस टेलेंट शो में जब मेरे हाथ में माइक आया तो मैंने एक के बाद एक कई जोक्स सूना दिए. इन जोक्स को सुन लोगो को बड़ा मजा आया. वे खूब हँसे.”

जब दीपिका सोसाइटी के इस टेलेंट शो में परफॉर्म कर रही थी तो हिन्दुस्तान टाइम्स में काम करने वाली Rachel Lopez ने उनका टेलेंट पहचान लिया और उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की सलाह दी. इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मशहूर कॉमेडियन अदिति मित्तल ने दीपिका की काफी हेल्प की. अदिति की मदद से दीपिका को पहली बाद बड़े प्लेटफार्म पर अपना टेलेंट दिखाने का मौका मिला. यहाँ जब लोगो ने एक साधारण काम वाली बाई को मजेदार जोक्स सुनाते हुए और कॉमेडी करते हुए देखा तो उन्हें बड़ा मजा आया.

दीपिका स्टेज पर काफी कॉंफिडेंट नज़र आती हैं. वे कहती हैं कि मैं रोज सुबह लोकल ट्रेन में हजारों लोगो के सामने बिंदास ज्वेलरी बेचती हूँ. ऐसे में ये कांफिडेंस मुझे वहीँ से मिला हैं. आप भी इस विडियो में दीपिका के मजेदार जोक्स और पर्सनल लाइफ के बारे में जान सकते हैं.

देखे विडियो: