हाई अलर्ट जारी: दिल्ली एनसीआर सहित देश के अन्य 16 राज्यों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना

2890

जहाँ पिछले कुछ हफ़्तों से भाड़ी बारिश और बाढ़ की वजह से केरला राज्य पूरी तरह से मानसून के मार से नाश्तेनाबूत हो चूका है वहीँ अब मौसम विभाग ने एक और अलर्ट जारी किया है जिसमे संभावना जताई गयी है की अगले 48 घंटों में देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर सहित अन्य 16 राज्यों में भाड़ी बारिश हो सकती है. इसके अलावा आपको बता दें की जहाँ एक तरफ मौसम विभाग ने उत्तरी भारत में भाड़ी बारिश के तबाही की आशंका जातायी है वहीँ केरला से राहत की खबर आ रही है की वहां अगले दो तीन दिन मौसन अनुकूल रहेगा और बारिश नहीं होगी. जहाँ एक राज्य से रहत की खबर आ रही है वहीँ देश के अन्य राज्यों में भाड़ी बारिश की वजह से ख़ासा तबाही मच सकती है. आईये आपको बताते हैं की कौन से हैं ये राज्य जहाँ बारिश की है संभावना और कैसा होगा यहाँ का मंजर.

आपको बता दें की कल शाम हिद एश के मौसम विभाग ने ये अलर्ट जारी किया है की आने वाले 48 घन्टों में दिल्ली, एनसीआर, उत्तरप्रदेश और बिहार जैसों राज्यों में भाड़ी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कुछ अन्य राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी किया है जिनमें हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, मेघालय, असम, वेस्ट बंगाल, मणिपुर और मिजोरम भी शामिल है. आशंका जताई जा रही है की आने वाले 48 घंटों में इन राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. बता दें की मौसम विभाग ने ख़ासतौर से उत्तराखंड के कुछ हिस्सों जैसे की नैनीताल, देहरादून और हरिद्वार में आज 24 और 25 अगस्त को भाड़ी बारिश की आशंका जताई है. बीते कुछ साल पहले उत्तराखंड में भयावह बारिश का नजारा सभी देख ही चुके हैं और ऐसे में अगर इस साल भी मानसून ऐसा ही खार ढाती है तो इस राज्य को एक बार फिर से ख़ासा नुकसान हो सकता है.

बता दें की मौसम विभाग के हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों में भाड़ी बारिश की संभावना के बाद वहां  की सरकार ने हिमाचल के कांगरा जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं. अनुमाना लगाया जा रहा है अलगे कुछ घंटों में यहाँ तेज बारिश हो सकती है जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त होने की संभवना उत्पन्न होना लाजमी है. अब बात अगर देश की राजधानी और इससे जुड़े हुए एनसीआर इलाके की करें तो यहाँ आज शुक्रवार की सुबह भी हल्की बारिश हुई है और अनुमान लगाया जा रहा है की आज शाम तक दिल्ली समेत पुरे एनसीआर में भाड़ी बारिश हो सकती है. बता दें की कल भी दिल्ली एनसीआर में भाड़ी बारिश हुई थी जिस वजह से एक तरफ लोगों को गर्मी स ईटीओ थोड़ी रहत मिली लेकिन वहीँ दूसरी तरफ भाड़ी जल जामव की वजह से दिल्ली नॉएडा डीएनडी मार्ग पर घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे. आपको बता दें की कल हुए मुशलाधार बारिश मी वजह से दिल्ली नॉएडा सहित गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी जन जीवन अस्त व्यस्त रही और सड़कों पर घंटों तक जाम देखने को मिला. वहीँ आज शुक्रवार को भी मौसन विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली एनसीआर में भाड़ी बारिश की संभावना जताई है जो की वकाई में चिंता का विषय है.