अटल बिहारी वाजपेयी की नातिन दिखने में है बहुत खूबसूरत, देखे उसकी कुछ चुनिंदा तस्वीरें

23485

ये तो सब जानते है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन हो चुका है और इसका सब को बेहद अफ़सोस है. हालांकि किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि अटल जी इतनी जल्दी और इस तरह अचानक से इस दुनिया को छोड़ कर चले जायेंगे. जी हां दरअसल अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद अटल जी की तबियत में काफी सुधार हो रहा था. जिसके चलते हर किसी के मन में यह उम्मीद बंध रही थी कि अब अटल जी यक़ीनन ठीक हो जायेंगे. मगर ये किसी को भी नहीं मालूम था कि एक बार अस्पताल जाने के बाद अटल जी दोबारा लौट कर ही वापिस नहीं आएंगे.

गौरतलब है कि अटल जी कई तरह की बीमारियों से घिरे हुए थे और इन्ही बीमारियों के कारण उनका स्वास्थ्य काफी खराब हो गया था. जिस वजह से उन्हें दो महीने पहले ही अस्पताल में दाखिल करवाया गया था. अब यूँ तो उनकी तबियत में धीरे धीरे सुधार हो रहा था. मगर बीते दो दिनों में उनकी हालत इतनी नाजुक हो गई थी कि उन्हें बचा पाना मुश्किल हो गया था. बता दे कि डॉक्टर्स ने अपनी तरफ से उन्हें बचाने की काफी कोशिश की थी. मगर वो कहते है न कि भगवान् जो चाहते है इंसान के साथ केवल वही होता है. जी हां भगवान् की मर्जी के सामने डॉक्टर्स भी कुछ नहीं कर पाएं और अटल जी हमेशा के लिए हमें छोड़ कर चले गए.

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज हम आपको अटल जी की बेटी और उनकी खूबसूरती नातिन से रूबरू करवाने चाहते है. जी हां अटल जी की नातिन दिखने में बेहद ही खूबसूरत है और जब आप खुद उनकी तस्वीरें देखेंगे तो उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. वैसे आप सोच रहे होंगे कि अटल जी ने तो उम्र भर शादी ही नहीं की थी, तो फिर उनकी बेटी कहा से आ गई और उनकी नातिन कहा से आई.

तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अटल जी अपनी दोस्त और राजकुमारी कौल की बेटी नमिता को अपनी बेटी की तरह ही मानते थे और यही वजह है कि नमिता को अटल जी की दत्तक पुत्री कहा जाता था. बता दे कि नमिता और उनके पति अटल जी के साथ ही रहते थे. हालांकि बहुत कम लोग ऐसे होंगे जो अटल जी की बेटी नमिता के बारे में जानते होंगे. गौरतलब है कि नमिता रंजन भट्टाचार्य की पत्नी है और नमिता की एक बेटी भी है. जिसका नाम निहारिका भट्टाचार्य है.

जी हां नमिता की बेटी निहारिका जो रिश्ते में अटल जी की नातिन लगती थी, वो दिखने में बेहद ही खूबसूरत है. बता दे कि जब अटल जी की तबियत बेहद खराब थी, तब नमिता और निहारिका ने मिल कर ही उनकी बहुत देखभाल की थी और उनका पूरा ध्यान रखा था. यहाँ तक कि अटल जी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि भी उनकी दत्तक पुत्री नमिता ने दी थी. ऐसे में आप खुद अंदाजा लगा सकते है, कि अटल जी के लिए उनकी बेटी कितनी मायने रखती थी.

बरहलाल आप निहारिका की कुछ चुनिंदा तस्वीरें यहाँ देख सकते है. हमें यकीन है कि आपको उनकी तस्वीरें जरूर पसंद आएंगी.