Video.. ये है दुनिया की वो रहस्यमयी जगह, जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप

447

यूँ तो इस दुनिया में ऐसी बहुत सी जगहे है जो नाजाने कितने ही रहस्यों से भरी हुई है. मगर फिर भी न लोग और न ही वैज्ञानिक इन रहस्यों को सही तरीके से समझ पाए है. जी हां इन रहस्यों की जानकारी तो हर किसी को होती है लेकिन इसके पीछे की सच्चाई वास्तव में क्या है, ये कोई नहीं जानता. हालांकि कुछ जगहे ऐसी भी है, जिनके रहस्यों को सुलझाने के हमारे वैज्ञानिक कामयाब हो चुके है.

मगर आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में जान कर यक़ीनन आप भी चौंक जायेंगे. जी हां ऐसी अनोखी जगहों के बारे में आपने शायद ही पहले कभी सुना या पढ़ा होगा. तो चलिए अब आपको इन अनोखी जगहों के बारे में विस्तार से बताते है.

१. एटर्नल फाल्स न्यू यॉर्क.. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इस जगह का आता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह जगह न्यू यार्क के दूर दराज क्षेत्र पर स्थित है. जहाँ एक झरना सा बहता है. गौरतलब है कि इस झरने में एक जलती हुई सी लौ भी दिखाई देती है. ऐसे में इस जगह को देखने वाले लोगो को भी इस बात की हैरानी होती है कि आखिर ये लौ जल कैसे रही है. वही जब वैज्ञानिको ने इस बारे में अध्ययन किया तो उन्हें पता चला कि इस चट्टान के नीचे से वास्तव में मिथेन गैस निकल रही है और ऐसा हो सकता है कि बीसवीं सदी में किसी ने इस गैस में आग लगा दी और तब से लेकर अब तक यह लौ ऐसे ही जल रही है.

२. पैट्रिफ्यिंग वेल.. गौरतलब है कि उत्तरी योर्कशिर में एक चट्टान है जो दिखने में एकदम कंकाल की तरह लगता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस चट्टान से लगातार पानी गिरता है. मगर आपको जान कर हैरानी होगी कि इस जगह के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस पानी के नीचे जो भी चीज रखी जाती है, वह पत्थर बन जाती है. गौरतलब है कि इस प्रक्रिया को पूरी होने में कम से कम तीन से पांच महीने का समय लगता है.

यानि अगर आप इस झरने के नीचे अपनी कोई भी चीज रख कर जायेंगे और कुछ महीने के बाद वापिस यही आकर देखेंगे तो आपकी वह चीज पत्थर बन चुकी होगी. हालांकि लोगो का तो यही मानना है कि यह जगह श्रापित है, लेकिन हमारे वैज्ञानिको का मानना है कि यहाँ के पानी में असामान्य रूप से उच्च खनिज पाया जाता है. यही वजह है कि इस पानी के सम्पर्क में आने के बाद कोई भी चीज पत्थर बन जाती है.

३. पमुक्कल तुर्की.. बता दे कि यह जगह तुर्की में स्थित है और यह अपने आप में ही एक अजूबा है. जी हां गौरतलब है कि यहाँ 17 गर्म पानी के झरने कई सालो से मौजूद है. इन्हे हॉट स्प्रिंग्स कहा जाता है. बता दे कि कुदरती तत्वों के कारण यह झरने खुद बखुद स्विमिंग पूल के जैसे आकृति बना लेते है.

४. रेलमपेगो डेल कटतूम्बो.. गौरतलब है कि वेनेज़ुएला के दक्षिण पश्चिम किनारे पर एक लेक स्थित है. जी हां आपको जान कर ताज्जुब होगा कि यहाँ हर दिन और हर रात बिजली गिरती है. हालांकि इसके पीछे की वजह क्या है, इसके बारे में वैज्ञानिक भी सही तरीके से कुछ नहीं जानते.

 

५. मैग्नेटिक हिल.. आपको जान कर हैरानी होगी कि भारत के लद्दाख में एक ऐसी जगह भी स्थित है, जहाँ बिना स्टार्ट किए ही गाडी चलने लगती है. हालांकि इस जगह को लेकर वैज्ञानिक आज भी रिसर्च कर रहे है.

बरहलाल अगर आप इन अनोखी जगहों के बारे में और ज्यादा विस्तार से जानना चाहते है, तो एक बार इस वीडियो को जरूर देखियेगा.