जाने आखिर कौन है नमिता और निहारिका, जिन्होंने आखिरी वक्त तक की थी अटल जी की देखभाल

42778

ये तो सब जानते है कि हाल ही में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन हो चुका है और उनके निधन को लेकर पूरा देश काफी बड़े सदमे में है. जी हां केवल आम लोग ही नहीं बल्कि बड़ी बड़ी राजनीतिक हस्तियां और कई बॉलीवुड सितारे भी उनके निधन की खबर से बेहद उदास है. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मरने से पहले अटल जी की तबियत बेहद खराब हो गई थी. यहाँ तक कि उन्हें दो महीने पहले ही अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था. अब यूँ तो उनकी हालत में काफी सुधार हो रहा था, लेकिन बीते दो दिनों में उनकी तबियत बेहद ही नाजुक हो गई थी.

ऐसे में हर किसी को इस बात का एहसास पहले से ही हो गया था कि शायद अब उनका बच पाना मुश्किल है. मगर इसके बावजूद भी पूरा देश उनके लिए दुआएं मांग रहा था और उनके सुरक्षित रहने की प्रार्थना कर रहा था. हालांकि लोगो की दुआएं भी उन्हें बचा नहीं पाया. बरहलाल आज हम आपको उस महिला के बारे में बताने जा रहे है, जिसने आखिरी समय तक अटल जी की देखभाल की थी. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो यह महिला आखिरी पल तक अटल जी के साथ थी. यक़ीनन आप भी जानना चाहते होंगे कि आखिर ये महिला कौन है. तो चलिए आपको इस महिला के बारे में विस्तार से बताते है.

गौरतलब है कि अटल जी इतने महान व्यक्ति थे कि केवल भारत के लोग ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी उन्हें बेहद पसंद करते थे. जी हां अटल जी विदेशो में भी अपनी महानता के लिए काफी प्रसिद्ध हो चुके थे. बता दे कि अटल जी करीब तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने थे. इसके इलावा साल 2014 में उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था और भारत रत्न पाना किसी भी इंसान के लिए बेहद गौरव की बात होती है. हालांकि अटल जी ने करीब पंद्रह साल पहले ही राजनीती से सन्यास ले लिया था. बता दे कि साल 2009 में अटल जी डिमेंशिया जैसी बीमारी से पीड़ित हो गए थे और कई बातें भी भूलने लगे थे. जिसके कारण उन्होंने सार्वजनिक रूप से कार्य करना भी बंद कर दिया था.

मगर पिछले कुछ हफ्तों से अटल जी कुछ ज्यादा ही बीमार चल रहे थे. जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया था. गौरतलब है कि जब अटल जी की तबियत ज्यादा खराब थी, तब उनकी बेटी नमिता और उनकी नातिन निहारिका ने उनकी बेहद देखभाल की थी. शायद यही वजह है कि अटल जी के शव को मुखाग्नि देने का अधिकार उनकी बेटी नमिता को दिया गया था. वैसे आप सब सोच रहे होंगे कि अटल जी की तो शादी ही नहीं हुई थी, तो उनकी बेटी कहा से आई.

तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अटल जी भले ही जिंदगी भर कुंवारे रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी दोस्त और राजकुमारी कौल की बेटी यानि उनकी दत्तक पुत्री नमिता और उनके पति रंजन भट्टाचार्य उनके साथ ही रहने लगे थे. यानि अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो नमिता राजकुमारी कौल की बेटी है. जो अटल जी की बेहद अच्छी दोस्त थी. गौरतलब है कि नमिता और उनकी बेटी निहारिका दोनों ने मिल कर ही अटल जी की खूब देखभाल की थी. मगर वो कहते है न कि भगवान् की मर्जी के सामने किसी की नहीं चलती.

बरहलाल हम तो यही दुआ करते है कि भगवान् अटल जी की आत्मा को शांति दे.