कभी स्लम में रहते थे गोविंदा, मेहनत और संघर्ष ने बदली किस्मत आज है करोड़ों की संपत्ति

3154

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 से 2000 के दशक में ऐसे कई अभिनेता आए जिन्होंने अपनी एक अमिट छाप छोड़ी। यह एक ऐसा दौर था जहां सिनेमा ने और सिनेमा प्रेमियों ने हर कलाकार को अपनी बाहे खोलकर कर अपनाया और अपना टैलेंट अपना हुनर दिखाने के लिए एक खुला आसमान दिया। ऐसे में आज हम 90 के दशक के ऐसे अभिनेता के बारे में बात करने वाले हैं जिसे आज भी लोग उसके डांस के लिए याद करते हैं। हम बात कर रहे हैं अपने जमाने के सबसे हैंडसम और डांसिंग हंक कहे जाने वाले अभिनेता गोविंदा के बारे में। गोविंदा का पूरा नाम गोविंद अरुण आहूजा है। गोविंदा आज 55 साल से हो चुके हैं। गोविंदा का जन्म मुंबई में 21 दिसंबर 1963 को हुआ था। अभिनेता गोविंदा ने पर्दे पर लोगों को हंसाया है और अपने अभिनय से रुलाया भी है। हालांकि इसी बीच कई लोगों को गोविंदा की रियल लाइफ के बारे में बहुत कम पता है।

गौरतलब है कि, जैसे लोग यही मानते हैं कि टीना नर्मदा गोविंदा की बड़ी बेटी है। कम ही लोग जानते होंगे कि गोविंदा की बड़ी बेटी की महज 4 महीने में ही डेथ हो गई थी। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने वर्ष 1986 में सुनीता से शादी की। पहली बेटी की मौत के बाद उनके घर में 2 बच्चों ने और जन्म लिया। उनकी बड़ी बेटी नर्मदा जिन्होंने फिल्मों में आने के लिए अपना नाम बदलकर टीना आहूजा कर लिया। हालांकि उनकी पहली फिल्म ‘सेकंड हैंड हसबैंड’ कब आई और कब चली गई किसी को इस बारे में कोई खबर ही नहीं है। गोविंदा के बेटे का नाम यशवर्धन आहूजा है जो कि इन दिनों फिल्मों से दूर है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह बॉलीवुड डेब्यु करेंगे। हाल के दिनों में गोविंदा फिल्मों में नजर नहीं आते हैं। हालांकि इसके बाद भी उनकी सालाना कमाई करोड़ों में होती हैं।

आपको बता दें कि कई सारे ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए गोविंदा अच्छी खासी मोटी रकम अपनी जेब में भरते हैं। इसके अलावा भी गोविंदा की बड़ी कमाई रियल स्टेट से भी होती है। कुछ रिपोर्ट की मानें तो गोविंदा सालाना करीब ₹16 करोड़ कमाते हैं। गोविंदा के घर के बारे में बात करें तो उनका घर भी बहुत आलीशान है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गोविंदा के पास तीन आलीशान बंगले हैं। उनके इन बंगलों की कीमत करोड़ों में है। गोविंदा अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के पॉश इलाके में रहते हैं। खबरों की माने तो उनका एक बंगला मड आइलैंड पर भी है। आज भले ही गोविंदा फिल्मों में नजर नहीं आते हैं लेकिन आज भी उनके फैंस के दिलों में उनके प्रति प्यार की कोई कमी नहीं है। आज भी जहां गोविंदा जाते हैं वही उनके चाहने वालों की भीड़ देखने को मिलती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

आपको बता दें कि गोविंदा के साथ लोग तस्वीर लेने के लिए तरसते हैं। गोविंदा को अगर यहां तक किसी ने लाया है तो वह है उनकी खुद की मेहनत और उनका संघर्ष। गोविंदा ने यह मुकाम अपनी मेहनत के बलबूते पर पाया है वह फर्श से अर्श तक आए हैं। एक वक्त था जब गोविंदा किराए के फ्लैट में रहते थे और उनके पास उसका किराया देने के पैसे भी नहीं होते थे। लेकिन आज गोविंदा के पास करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी है और दुनिया के तमाम ऐशों आराम है।