बारिश में छत पर नहाना इस 11 वीं क्लास की स्टूडेंट को पड़ा महंगा, आप भी इस खबर को पढ़ने के बाद बारिश में नहाना भूल जाएंगे

6597

भीषण गर्मी के बाद जब बारिश का मौसम आता है तो शायद ही कोई ऐसा होगा इस बारिश का आनंद नहीं लेना चाहता होगा. बारिश के मौसम में पकोड़े और चाय का तो मजा है ही साथ साथ बारिश में नहाने का भी अपना अलग मजा है. लेकिन जरा सोचिये आगे बारिश में नहाने के दौरान आपके साथ कुछ ऐसा घटित हो जो आपके जान की दुश्मन बन जाएँ तो ऐसे में आप क्या करेंगे. बेशक बारिश का मौसम सबका पसंदीदा होता है और इस मौसम का आनदं लेने के लिए अक्सर लोग बारिश में भीगते भी हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे वाकये के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानने के बाद आप शायद ही कभी दोबारा बारिश में नहाने की सोचेंगे भी. आईये आपको बताते हैं की आखिर क्या हुआ जब 11 वीं की ये स्टूडेंट बारिश में नहाने के लिए अपने घर के छत पर पहुंची.

सबसे पहले आपको बता दें की ये वाकया असल में उत्तर प्रदेश के कानपूर का है जहाँ 11 वीं में पढने वाली एक ऋतू नाम की स्टूडेंट के साथ कुछ ऐसा घटित होता है जब वो बारिश में नहाने के लिए पाने छत पर जाती है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं. जी हाँ आपको बता दें की असल मिएँ 17 साल की ऋतू नाम की ये लड़की अपने स्कूल से आने के बाद बारिश का आनंद लेने के लिए अपने छत पर जाती है लेकिन वहां कुछ ऐसा होता है जिसके बाद वो वापिस नहीं आ पाती. बता दें की ऋतू के छत पर जान के बहुत देर तक जब वो नीचे नहीं आती तो उसकी माँ उसे ढूंढते हुए घर के छत पर जाती है जहां उन्हें अपनी बेटी ऋतू की ला-श मिलती है. अब आप सोच रहे होंगे की अकहिर बारिश में नहाने के दौरान ऋतू के साथ ऐसा क्या होगया जिस वजह से उसकी मौ-त होगयी. आपको बता दें की असला में 11 वें में पढने वाली ऋतू जब बारिश में अपने छत पर नहा रही थी तो उसी दौरान उसके ऊपर कुदरत का कहर टूट पड़ा यानि की बिजली गिर पड़ी जिससे उसकी तत्काल ही मौ-त होगयी.

बता दें की इस घटना के बाद ऋतू की माँ का रो रो कर हाल बेहाल है, ऋतू को जब हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृ-त घोषित कर दिया. इधर ऋतू के जीजा ने पाने दिए बयान में कहा की ऋतू एक मेहनती लड़की थी और उसके पिता नहीं है उसकी माँ ने ही उसे पाल पोशकर बड़ा किया और उसकी पढ़ाई का खर्च भी उठा रही हैं. सूत्रों की माने तो ऋतू नामा की ये लड़की तीन बहनें थी जिनमे से दो की शादी हो चुकी थी और ऋतू पाने माँ के साथ उन्हें स्कूल की तरफ से मिले सरकारी क्वार्टर में ही रहती थी.बता दें की ऋतू की माँ ने जब ऋतू को मृ-त अवस्था में छत पर देखा तो उन्होनें शोर मचाया जिसके बाद आसपास के स्कूल कैम्पस के लोग भी वहां इक्कठा होगये लेकिन ऋतू को कोई बचा नहीं सका क्यूंकि मौ-त तत्काल बिजली गिरने से ही हो चुकी थी.