मजेदार चुटकुले: लंदन यूनिवर्सिटी में चल रही क्‍लास के दौरान, प्रोफेसर ने पूछा- दुनिया में सबसे नीच मुल्‍क

7441

हर कोई चाहता है की वो दो पल अपने जिंदगी में खुशी के जी लें जिस तरह से व्‍यक्ति हर रोज पैसे कमाने के लिए काम पर लग जाता है एसी तरह से वो चाहता है की वो अपने पूरे दिन में से कुछ चंद पल खुशी के भी जी ले क्‍योंकि इस तनाव भरी जिंदगी से वो इतना ज्‍यादा परेशान हो जाता है की अगर वो खुश न रहे तो कुछ ही दिनों में इंसान पागल हो जाएगा।

जी हां ये तो आप सभी जानते ही होंगे की तनाव भरी जिंदगी जीना कितना मुश्‍िकल होता हे और हंसना कितना जरूरी है इसके अलावा अगर डॉक्‍टरों की मानें तो उनका कहना होता है कि हंसने से व्‍यक्‍ति का स्‍वास्‍थ भी सही रहता है। आज हम आपको हंसाने के लिए कुछ चुटकुले लेकर आए है जो आपको तनाव से दूर करेंगे और आपको राहत भी पहुंचाएंगे। ऐसे कई सारे चुटकूले आए दिन सोशल मीिडया पर वायरल होते रहते हैं। तो आइए पढ़ते हैं ये मजेदार चुटकुले

पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए – एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे , तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए , तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए
बेटा: पापा चलो इकठे ही चलते है
पिता : क्यों ?
बेटा: मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है

टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है
1. उसने बर्तन धोये
2. उसे बर्तन धोने पड़े
संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है।

पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए…
पापा- वेटर एक बियर और एक आईसक्रीम लाओ ,
बेटा – आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना, दे..चप्पल..पे..चप्पल

इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…सकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…
सर (खुश होते हुए) – वाह ! क्या बात है…क्या चीज है वह?
स्टुडेन्ट – छेद…
सर – दे थप्पड़… दे थप्पड़…

अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया…
बेटा :- पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों?
पिता:- हरामखोर तेरे Marks देखकर Teacher को नहीं लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है…

पिता बच्चे के रूम में जाते है..देखते ही उनका बच्चा आँखों पर चश्मा रखकर थके चेहरे से पढ़ाई करते करते सो गया है…वो पास पहुंचते है ..उसके बालो पे से हलक से हाथ घुमाते है…हाथ की किताब बाजू में रखते है…. हलके से उसके आँखों का चश्मा निकालते है और जोर से उसके मुह में तमाचा जड़ देते है …. हरामखोर मेरे WhatsApp में एक मिनट पहले तू ऑनलाइन दिख रहा है ..बाप को केजरीवाल समझता है ??

टीचर : किसी ऐसे द्रव्य का नाम बताओं जिसे जमा नहीं सकते ? स्टुडेन्ट : गरम पानी !
टीचर : कौन से महिने में 28 दिन होते है ? स्टुडेन्ट : Sir, वो तो हर महिने में होते है… !
टीचर (गुस्से में) : जा.. बाहर जाकर लाईन में सबसे आखीर में खड़े हो जा… थोड़ी देर बाद…टीचर (गुस्से में) : तुझे मैंने कहा था न सबसे आखीर में खड़ा हो जा.. स्टुडेन्ट : Sir, पर उस जगह पर पहेले से ही कोई ख़ड़ा है !!