मजेदार चुटकुले: 2 बच्चों की मां की तीसरी शादी हो रही थी, तभी फेरों के समय एक बच्चा रोने लगा मां बोली …

21537

वैसे तो हंसना रोना मनुष्‍य का स्‍वभाविक व्‍यवहार होता है लेकिन वहीं ये बात भी सच है कि अगर व्‍यक्ति हमेशा दुखी रहेगा और निराश रहेगा तो स्वाभाविक है कि वो कुछ ही समय में बिमार हो जाएगा इसलिए कहा गया है कि जीवन में हंसना बेहद जरूरी है। तनाव एक ऐसा मानसिक विकार है, जिसमें व्यक्ति को कुछ भी अच्छा नहीं लगता। उसे अपना जीवन नीरस, खाली-खाली और दुखों से भरा लगता है लेकिन जब हम हँसते है तो शरीर का तनाव कम हो जाता है।

चिंता समाप्त हो जाती है, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। वहीं आपको बताा दें कि आज हम आपके तनाव को थोड़ा कम करने के लिए कुछ चुटकुले लेकर आए हैं जो आपके तनाव को दूर करने में मदद करेंगे और तो और आपका मनोरंजन भी करेंगे।

1. संता – यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूँ,   बंता -क्यों ?
संता – अरे उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता,  बंता – मतलब ?
संता – सुबह- सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं और बोलते हैं – “उठ जा, देख कितना टाइम हो गया”

2. मोटू – यार कल से पेट में दर्द है   ,

डॉक्टर – खाना कहाँ खाते हो ?

मोटू – रोजाना होटल में ही खाता हूँ
डॉक्टर – अरे रोजाना होटल में खाना मत खाया करो
मोटू – ओह्ह
ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करूंगा… डॉक्टर बेहोश

3. मोटू – भाई कहाँ जा रहे हो ?
पतलू – यार सोना खरीदने जा रहा हूँ सुना है सोने में भारी गिरावट आयी है, मोटू – तुझसे ऐसा किसने कहा ?
पतलू – अरे कल ही न्यूज में सुना सोने में काफी गिरावट आयी है पहले लोग 6 घंटे सोते थे अब jio के कारण 5 घंटे ही सोते हैं

4. मोटू कमर दर्द से कराह रहा था, पतलू – कैसे हो मियाँ ?
मोटू – भैया मैं रोज 100 रूपए की दवाई लाता हूँ, पर कोई फायदा नहीं हो रहा
पतलू – मोटू भाई, मेरी सलाह मानो तो मैं तुम्हारा फायदा करा सकता हूँ,
मोटू – वो कैसे भइया ?

पतलू – कल से 100 रुपये की बजाय 80 की
दवाई लाना, हो गया ना 20 का फायदा

5. पत्नी – सुनिये आप आज ही के दिन मुझे देखने आये थे ना
पति – याद नहीं
पत्नी – आपको याद है मैंने उस दिन कौन से कलर की साड़ी पहन रखी थी,  पति – नहीं
पत्नी – आपको मुझसे जरा भी प्यार नहीं है
पति – अरे यार जब कोई आदमी ट्रेन की पटरी पर मरने जाता है तो ये थोड़े ही देखता है कि गाड़ी कौन से कलर की आएगी

6. पुलिस वाले की थाने में संता की धुलाई कर रहे थे
थानेदार – बता तूने अपने दोस्त बंता को ट्रक के नीचे क्यों फेंका
संता – साहब वो तो खुद ही मरने वाला था इसलिए मैंने फेंक दिया
थानेदार – तुझे कैसे पता वो मरने वाला था ?
संता – वो दरअसल अपनी शादी के कार्ड बाँट रहा था
थानेदार – छोड़ दो ये बेचारा बेकसूर है

7. बीवी ने करवाचौथ पे व्रत रखा, अगले दिन
बीवी – मैंने आपके लिए व्रत रखा आप मुझे कहीं
घुमाने भी नहीं ले गए पति – अरे चलो पिज़्ज़ा खाने चलते हैं

बीवी – एक large पिज़्ज़ा लाओ
वेटर – मैडम पिज्जा थोड़ा बड़ा है इसके 4 पीस करूँ या 8 पीस…..
बीवी – 8 पीस खाऊँगी तो मोटी हो जाउंगी 4 पीस ही कर दो