सलमान खान के साथ डेब्यू किया, सलमान से ज्यादा फीस ली, फ़िल्म हिट होते ही छोड़ दिया बॉलीवुड

368

‘दबंग’ खान सलमान खान (Salman Khan) आज किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं। उनकी गिनती आज बॉलीवुड के आल टाइम हिट एक्टर्स में होती है। आज उनके नाम से ही फिल्मे हिट हो जाती है। वह आज के समय में बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। आपको बता दें कि उन्होंने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलवुड में अपना डेब्यू किया था। उनके साथ ही इस फिल्म में अभिनेत्री भाग्यश्री भी थी। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में अभिनेत्री के बारे में बात करने वाले हैं।

फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री आज 54 साल की हो गई हैं। भाग्यश्री ने बॉलीवुड में अपनी चुलबुली अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था। भाग्यश्री ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1987 में टीवी पर अमोल पालेकर की ‘कच्ची धूप’ से की थी। इसके बाद भाग्यश्री ने 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की। बता दें कि सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी को दर्शकों द्वारा भी खूब प्यार मिला था।

आपको बता दें कि 19 साल की उम्र में भाग्यश्री ने अपने बचपन के दोस्त हिमालय दसानी से शादी कर ली थी। शादी के बाद भाग्यश्री ‘कैद में है बुलबुल’, ‘त्यागी’, ‘पायल’ और ‘घर आया मेरा परदेसी’ जैसी सिर्फ कुछ फिल्मों में भी दिखी। इसके साथ ही भाग्यश्री ने भोजपुरी, मराठी और तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया। मगर आपको बता दें कि इस फ़िल्म में सलमान खान की फीस भाग्यश्री से काफी कम थी। पहली फिल्म के लिए भाग्यश्री ने 1 लाख रुपये फीस के तौर पर लिए थे, जबकि उस वक्त सलमान खान को ‘मैंने प्यार किया’ के लिए लगभग 40 हजार रुपये ही मिले थे। मगर आज इस बात को 34 साल से अधिक का समय हो चुका हैं।

इस फ़िल्म के अन्य फैक्ट्स के बारे में बात करें तो ये लगभग 1 करोड़ में बनकर तैयार हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 28 करोड़ रुपये की कमाई की थी और 1989 में यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का गाना ‘कबूतर जा-जा’ उस समय का सबसे बड़ा हिट गाना हुआ था। इस गाने में सलमान खान को उनके साथ हग सीन करना था। गाने के इस सीन के शूट होते ही भाग्यश्री फूट-फूट कर रोने लगीं। सलमान उन्हें देखकर काफी घबरा गए थे। उन्होंने पास जाकर पूछा कि मैंने कुछ गलत कर दिया। इसका जवाब भाग्यश्री ने ना में दिया। गाने के इस सीन के शूट होने के बाद फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के डायरेक्टर ने भाग्यश्री से उनके रोने की वजह पूछी। तो उन्होंने बताया कि वह एक रूढ़िवादी परिवार से हैं। आज तक उनके परिवार ने उन्हें चूड़ीदार के अलावा कोई भी खुलासा करने वाली पोशाक पहनने की अनुमति नहीं दी। इसी वजह से वह घबरा गईं और बाँहों में भरने का सीन करने के बाद रोने लगीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhagyashree (@bhagyashree.online)

हिमालय दसानी से शादी करने के बाद उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। उनके बेटे अभिमन्यु दसानी ने 2019 की फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ में अपने प्रदर्शन के लिए बेस्ट मेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था। वहीं उनकी बेटी अवंतिका दासानी ने वेब सीरीज ‘मिथ्या’ से अपने अभिनय करिअर की शुरुआत कीं।