बाप बेटे पर बने इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी

8584

हर लड़के का अपनी माँ से गहरा लगाव होता हैं. वो अपनी माँ से कुछ भी खुल के बोल सकता हैं. लेकिन जब बात पिता की आती हैं तो अधिकतर मामलो में उसका उनसे इतना अच्छा बांड नहीं होता हैं. ऐसा नहीं हैं कि पिता पुत्र आपस में प्यार नहीं करते हैं. ये दोनों एक दुसरे के प्रति प्रेम रखते हैं. लेकिन दोनों खुल के इस बात का शो ऑफ नहीं कर पाते हैं. कई बार पिता को बाहर से थोड़ा सख्त रहना पड़ता हैं ताकि वो अपने बच्चे को सही राह दिखा सके और यदि वो कोई गलत काम करे तो उसके मन में पिता का खौफ भी बना रहे.

पिता पुत्र के इसी रिश्ते के कारण उनके बीच कई बार नोक झोक या हंसी मजाक होता रहता हैं. इन सिचुएशन में कई बार कुछ ऐसी घटनाए बन जाती हैं जो एक अच्छे जोक्स के रूप में उभर के सामने आती हैं. बाप बेटे पर बने जोक्स बहुत अधिक पॉपुलर होते हैं. इसका एक प्रमुख कारण ये हैं कि इन जोक्स को पढ़कर हर कोई इनसे रिलेट कर सकता हैं. लगभग हर व्यक्ति के अपने पिता से सामान ही रिलेशन होते हैं.

पिता हमेशा अपने बेटे को कंट्रोल में रखने की सोचता हैं वहीँ उसका बेटा हमेशा खुद को आजाद कर अपनी मनमर्जी चलाना चाहता हैं. ऐसे में अक्सर पिता और बेटे के विचारों में अंतर आ ही जाता हैं. इसी बात का फायदा उताकर जोक्स बनाने वाली एक से बढ़कर एक चुटकुले बना देते हैं.

पापा: बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?

बेटा: 80% आए हैं.

पापा: लेकिन मार्कशीट में तो 40% लिखा हैं?

बेटा: बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होने पर सीधा अकाउंट में आएँगे.

वैसे अपने बाप को बेवकूफ बनाना इतना आसान भी नहीं होता हैं. आखिर वो भी एक जमाने में आपकी उम्र के रहे थे और उन्होंने भी वो सभी चीजें कर रखी हैं जो आप कर रहे हैं या करना चाहते हैं. ऐसे में वो आपकी मेंटेलिटी को अच्छी तरह समझते हैं.

अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया…

बेटा: पापा आप तो इंजिनीयर हो, फिर ये अंगूठा क्यों?

पिता: हरामखोर तेरे मार्क्स देखकर टीचर को नहीं लगना चाहिए कि तेरा बाप पढ़ा लिखा हैं.

वैसे आप लोगो ने वो कहावत भी सुनी होगी कि ‘बाप, बाप होता हैं.’ अर्थात बेटा कितना भी बड़ा या होशियार क्यों ना हो जाए वो हर मामले में अपने बाप से पीछे ही रहेगा. ये कहावत एक मजाकिया तौर पर शुरू हुई थी.

जब बेटा बाप के कंधे से बड़ा हो जात हैं तो फिर घर में ये दोनों अपना हुक्म चलाने के लिए जद्दोजहत करते रहते हैं. बेटे को लगता हैं कि अब मैं बड़ा हो गया हूँ घर में मेरी चलेगी. वहीँ बाप को लगता हैं कि मैं अभी भी इस घर का राजा हूँ. यहाँ सिर्फ मेरी ही चलेगी.

बेटा: मुझे शादी नहीं करनी. मुझे सभी औरतों से डर लगता हैं.

पिता: कर ले बेटा. फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेगी.

ऐसे में हम कह सकते हैं कि बाप बेटे के रिश्ते खट्टे मिट्ठे होते हैं. इन्ही खट्टे मिट्ठे रिश्तों पर बने कुछ शानदार जोक्स आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इन जोक्स की ख़ास बात ये हैं कि आप हर जोक्स से खुद को रिलेट कर सकते हैं. इन्हें पढ़कर आपको हंसी जरूर आएगी. वैसे यदि आपको ये बाप बेटे पर बने जोक्स पसंद आए तो इन्हें दूसरों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा ताकि वे भी थोड़ा हंसी मजाक कर ले. वैसे आप चाहे तो इन जोक्स को अपने पिता या बेटे के साथ भी शेयर कर सकते हैं.