अभी अभी: कैंसर की वजह से इस बॉलीवुड अभिनेत्री का निधन, शौक में डूबी पूरी फिल्म इंडस्ट्री

223946

कैंसर एक ऐसी बिमारी हैं जिसे बाकी सभी बिमारियों में सबसे अधिक खतरनाक माना जाता हैं. एक बार किसी को कैंसर हो जाता हैं तो उससे बाहर निकलना काफी मुश्किल रहता हैं. ये पूरी तरह से इस बात पर भी निर्भर करता हैं कि आपको अपने कैंसर का पता किस स्टेज पर लगा हैं. जितना जल्दी आप अपने कैंसर के बारे में जानते हैं उसका इलाज करना उतना ही आसान होता हैं. लेकिन हर कोई इतना खुशनसीब नहीं होता हैं कि कैंसर जैसी बिमारी को मात दे सके.

पिछले कुछ महीनो में बॉलीवुड के कुछ सितारें भी इसकी चपेट में आने से बच नहीं पाए हैं. इस लिस्ट में इरफ़ान खान और सोनाली बेंद्रे जैसे कलाकारों का नाम भी आता हैं. जहाँ एक तरफ इरफ़ान खाना उर सोनाली बेंद्रे भारत से दूर विदेशी भूमि पर अपने कैंसर का इलाज करवा रहे हैं तो वहीँ दूसरी ओर बॉलीवुड की एक अभिनेत्री कैंसर की इस बिमारी को मात नहीं दे पाई और उसने कल रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया.

दरअसल बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सुजाता कुमार का कल देर रात कैंसर की वजह से निधन हो गया. सुजाता फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर की पूर्व पत्नी थी. साथ ही वे एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बहन भी थी. सुजाता के निधन की ये दुखद खबर उन्ही की बहन सुचित्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी हैं.

सुजाता पिछले कुछ दिनों से मेटास्टेटिक कैंसर से जूझ रही थी. अपनी बहन की मौत की खबर देते हुए सुचित्रा ने ट्विटर पर लिखा कि ‘सुजाता कुमार अब इस दुनियां में नहीं रही. वो हमें 19 अगस्त 2018 रात 11 बजकर 26 मिनट पर छोड़ कर चली गई. आज (20 अगस्त) दोपहर 11 बजे विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.’

जानकारी के मुताबिक सुजाता का कैंसर स्टेज चार पर था. उनके शरीर के अंदरूनी अंगो ने काम करना बंद कर दिया था. सुजाता इसके पहले साल 2012 में भी कैंसर की शिकार हुई थी. लेकिन तब उन्होंने इस बिमारी को मात दे दिया था. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी थी. लेकिन हाल ही में वे फिर से कैंसर की चपेट में आ गई और इस बार इस बिमारी से बच नहीं पाई.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सुजाता कि पॉपुलर फिल्मों में से श्रीदेवी की ‘इंग्लिश विन्ग्लिश’ भी एक हैं. इस फिल्म में उन्होंने श्रीदेवी की बहन का रोल निभाया था.  फिल्मों के अलावा सुजाता टीवी स्क्रीन पर भी नज़र आ चुकी हैं. वे स्टार वन के शो होटल किंगस्टन, जी कैफे के सीरियल बॉम्बे टॉकिंग और अनिल कपूर के शो ’24’ में काम कर चुकी हैं.

सुजाता ने एक दफा इंटरव्यू में कहा था कि कि ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ से पहले उन्हें कोई अच्छे रोल ऑफर नहीं होते थे. इसके पहले उनकी लगभग सभी फ़िल्में फ्लॉप ही रही हैं. सुजाता ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के अलावा ‘रांझना’ और ‘गोरी तेरे प्यार में’ भी नज़र आ चुकी हैं. सुजाता की मौत की खबर से पुरे बॉलीवुड में शौक की लहर हैं. उनके परिवार वाले और फेंस काफी सदमे में हैं. हम भी इश्वर से सुजाता की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हैं.