यदि आप भी आम खाने के बाद उसकी गुठलियों को कचड़ा समझ कर फेक देते है, तो एक बार जरुर जान ले ये बात.

515

गर्मियों के मौसम में मिलने वाला आम तो लगभग सभी का फेवरेट फल है। स्वादिष्ट होने के साथ-साथ आम हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक होता है। आम में विटामिन्स, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और भी बहुत से ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।आम फलों का राजा यूं ही नहीं कहा गया है। मीठे आम के स्वाद ,सुगंध और गुणों की बराबरी करना किसी भी फल के लिए संभव नहीं है। रसीला आम स्‍वाद में तो लाजवाब होता ही है साथ में इसकी गुठली भी सेहत के लिये किसी वर्दान से कम नहीं। आम की गुठली, पत्ते, छाल, लकड़ी आदि सभी चीजें काम में लाई जाती है।

आम से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में तो बहुत से लोग जानते हैं लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आम की गुठलियां भी बहुत काम की चीज होती हैं। ज्यादातर लोग आम खाकर गुठलियां यूं ही फेंक देते हैं लेकिन आज हम आपको जो बातें बता रहे हैं उनको जानने के बाद आप भी आम की गुठलियों को फेंकने की बजाय उनका लाभ जरूर
उठाना चाहेंगे, तो आईए जानते हैं आम की गुठली से होने वाले फायदों के बारे में..

दिल की बीमारी में लाभदायक

दिल की बीमारी से परेशान लोगों के लिए भी आम की गुठली किसी दवाई से कम नहीं हैं। बता दें कि आम की गुठलियों के सेवन से दिल की बीमारी होने की संभावना कम होती है। इसके अलावा आम की गुठली से कोलेस्ट्रॉल स्तर को भी नियंत्रित किया जा सकता है।

मोटापा कम करे

मोटापे से जुझ रहे लोगों के लिए भी आम की गुठलियां काफी फायदेमंद होती है। आम की गुठलियां खाने से बढ़े हुए वजन को आसानी से कम किया जा सकता है।

दस्त से आराम

दस्त लगने पर आम की गुठलियों का सेवन काफी हद तक लाभ पहुंचाता है। इसके लिए आम की गुठली, बेल गिरी और मिश्री को बराबर मात्रा में लेकर पीसकर चूर्ण बना लें और दिन में तीन से चार बार दो-दो चम्मच सेवन करें। इससे दस्त में बहुत आराम मिलेगा। दस्त के अलावा बवासीर व मासिक धर्म के दौरान होने वाले रक्तस्राव को रोकने के लिए भी
इसका सेवन फायदेमंद होता है।

 

पेट के कीड़े होंगे दूर

आम की गुठली के अंदर पाये जाने वाले बीज से पेट से संबंधित कई प्रकार की बीमारियां दूर होती है। नमक में भुनी गुठली का चूर्ण बनाकर बच्चों को देने से पेट में कीड़े मर जाते
हैं।

गंजापन

आजकल गंजेपन की समस्या से काफी लोग परेशान हैं और इसे दूर करने के लिए तरह तरह के महंगे उत्पादों का प्रयोग करते रहते हैं लेकिन जब गंजेपन का इलाज आम की गुठली से हो सकता है तो बेवजह पैसे खर्च क्यों करें, बता दें कि आम की गुठली के तेल में फैटी एसिड, मिनरल्स और विटामिन्स प्रचुर मात्रा में होते हैं जो हमारे बालों की समस्या के
लिए काफी फायदेमंद है। आम की गुठली की गिरी को सुखाने के बाद कूट लें और छानकर नारियल के तेल में पकाएं। इस पेस्ट को हर रोज अपने सिर पर लगाएं, इससे आपके बालों से जुड़ी तमाम समस्याएं दूर हो जाएंगी।

जुएं

जुएं दूर करने के लिए भी आम की गुठली फायदा पहुंचा सकती है। इसके लिए आम की सुखी गुठली पीसकर पाउडर बना लें। इसके बाद इस पाउडर में निम्बू का रस मिलाकर सिर में लगा लें। इस प्रक्रिया से जुएं खत्म होने में मदद मिलेगी।

पीरियड्रस में भी अधिक ब्लीडिंग रोके

गुठली का चूर्ण दही और नमक मिलाकर खाने से महिलाओं की जरूरत से ज्यादा ब्लीडिंग रोकी जा सकती है।