आमिर खान नहीं बल्कि ये खान था लगान के लिए पहली पसंद, इस वजह से नहीं बैठ पाया था ताल-मेल

118

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान ने इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में की है जो सदा सदा के लिए अमर हो चुकी हैं। उनकी फिल्मों का अगर कोई एक बार देख ले तो वह बार-बार देखने का मन करता है। आमिर खान फिल्म में जिस भी किरदार के लिए काम करते हैं उसमें पूरी तरह से डूब जाते हैं। आमिर खान की ऐसी कई फिल्में है जो बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना चुकी हैं। आज उनकी एक पुरानी फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं। यह फिल्म रिलीज हुई थी 15 जून साल 2001 को। हम बात कर रहे है लगान फिल्म के बारे में। उनकी फिल्म लगान ने तो सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म में के लिए आमिर खान पहली पसंद नहीं थे।

आशुतोष गोवारीकर की फिल्म लगान में आमिर खान ने भुवन का लीड किरदार किया था। क्रिकेट ड्रामा पर बनी यह फिल्म आमिर खान के भी दिल के बेहद करीब है। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। कहा जाता है कि यह एक एवरग्रीन फिल्म है जिसे हर इस ग्रुप के लोग आज भी पसंद करते हैं। लगान भारत के इतिहास में मदर इंडिया के अलावा दूसरी एकमात्र ऐसी फिल्म रही है जिसे बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया था। आपको बता दें कि इस फिल्म की लोकप्रियता आज भी उसी तरह कायम है जिस तरह इसके रिलीज के समय थी।

बॉलीवुड के मशहूर फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर की फिल्म हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म में आमिर खान आशुतोष गोवारिकर की पहली पसंद नहीं थे। बल्कि आमिर खान ने तो इस फिल्म का ऑफर दो बार रिजेक्ट भी कर दिया था। एक निजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक आशुतोष गोवारीकर जब यह कहानी सुनाने आमिर के पास गए तो उन्होंने 5 मिनट बाद ही इस ऑफर को ठुकरा दिया था और फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। इसके बाद चार-पांच महीने बीतने के बाद आशुतोष दोबारा से यह कहानी लेकर आमिर खान के पास पहुंचे तो इस कहानी में पूरी तरह खो गए और उन्होंने ऑफर एक्सेप्ट कर लिया।

आशुतोष गोवारीकर के निर्देशन में बनी फिल्म लगान में आमिर खान ने भुवन का किरदार निभाकर धमाल मचा दिया था। आमिर खान की फिल्म ने भारत से लेकर ऑस्कर तक में धूम मचा दी थी। हालांकि आमिर खान इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर इसके पहले बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को लेना चाहते थे। लेकिन अभिनेता शाहरुख खान उन दिनों अपने दूसरे अन्य प्रोजेक्ट में ज्यादा व्यस्त थे। ऐसे में दोनों के बीच डेट्स की काफी समस्या हो रही थी। इसी बीच इस फिल्म को लेकर आशुतोष गोवारीकर पहले आमिर खान के पास गए हालांकि पहली बार में आमिर खान फिल्म करने के लिए नहीं माने जब दूसरी बार गोवारीकर गए तो दोनों के बीच में डील हो गई। इस तरह से यह लगान फिल्म एक आईकॉनिक फिल्म बन गई और आमिर खान का किरदार सदा-सदा के लिए इंडियन सिनेमा में अमर हो गया।